आतंकी हाफिज सईद ने फिर दी भारत को धमकी...............online updates by police prahari news

as per ABP :

नई दिल्ली/इस्लामाबाद : आतंकी हाफिस सईद ने फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है. उसने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का नाम लेकर कहा कि भारत मुंबई हमले का गुनाह कयामत तक साबित नहीं कर पाएगा. उसके ट्वीट कर भारत को ललकारा है.
गौरतलब है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज संसद के दोनों सदनों में पाकिस्तान से बातचीत पर देंगी बयान. पाकिस्तान में पीएम नवाज शरीफ से और उनके सलाहकार सरताज अजीज से सुषमा मिली थीं. इसके बाद दोनों देशों के बीच बातचीत की नई शुरूआत की उम्मीद जगी है.
मुंबई हमले के गुनहगार आतंकी हाफिज सईद ने सोशल साइट ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करके कहा है कि भारत कभी भी उसका गुनाह साबित नहीं कर सकता है. उसने ट्टवी किया है कि मुंबई हमलों को सात साल हो गए, तुम(भारत) साबित नहीं कर सके. इंशा अल्लाह कयामत तक साबित नहीं कर सकते.
उल्लेखनीय है कि जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद के खिलाफ भारत की ओर से कई सबूत पेश किए गए हैं. लेकिन, पाकिस्तान अबतक हाफिज सईद पर कारगर कार्रवाई करने से बचता रहा है. जबकि, सईद लगातार भारत के खिलाफ जहर उगलता है. भारतीय सीमा के पास उसके मंडराने की खबरें भी आती हैं.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment