as per ABP ;
नई दिल्ली/कोच्ची : पीएम मोदी आज केरल जाने वाले हैं लेकिन इनके केरल जाने से पहले ही बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने आरोप लगाया है कि उन्हें कल कोल्लम में होनेवाले पीएम मोदी के कार्यक्रम से दूर रहने के लिए कहा गया है. कोल्लम में कल पीएम मोदी पूर्व मुख्यमंत्री आर. शंकर की प्रतिमा का अनावरण करनेवाले हैं.
इस कार्यक्रम का आयोजन धर्मा परिपालना योगम नाम की संस्था कर रही है जो बीजेपी की सहयोगी है. ओमान चांडी के मुताबिक योगम संस्था के जनरल सेक्रेटरी ने उन्हें पीएम के कार्यक्रम से दूर रहने के लिए कहा है इसलिए वो कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. कांग्रेस ने इसे चुने हुए मुख्यमंत्री का अपमान बताया है.
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि बीजेपी सोची समझी साजिश के तहत गैर बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को अपमानित कर रही है. पीएम मोदी आज दो दिन के दौरे पर केरल जा रहे हैं. पीएम एक बजे के करीब कोच्चि के लिए रवाना होंगे जहां वो आज एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी कल कोच्चि तट के पास विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य पर तीनों सेना के कमांडरों की बैठक लेंगे.
0 comments:
Post a Comment