देहरादून में जन्मी, ऑस्ट्रेलिया में बनी टीचर, अब 'Bigg Boss 9' में ली एंट्री..............online updates by police prahari news



as per Jagran josh :


मुंबई. कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' में नई एंट्री हुई है। पेशे से टीचर प्रिया मलिक 'बिग बॉस' के घर की चौथी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनी हैं। रविवार के एपिसोड में सलमान ने प्रिया का परिचय ऑडियंस से करवा दिया था। इस दौरान प्रिया ने कहा था कि 'वाइल्ड कार्ड' में वाइल्ड का मतलब क्या होता है, यह वे सभी को बताएंगी। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया था कि घर के अंदर उनकी मंदाना और किश्वर से बिल्कुल नहीं बनने वाली। बता दें कि प्रिया मलिक साल 2014 में ऑस्ट्रेलियन रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। इस शो में अपने वोलेटाइल नेचर के चलते वे खूब पॉपुलर हुई थीं। देखना यह है कि 'बिग बॉस' में उनका सफर कब चलने वाला है। खैर, डालते हैं प्रिया मलिक से जुड़ी कुछ खास बातों पर एक नजर:

देहरादून में जन्मी, पेशे से टीचर

28 वर्षीय प्रिया मलिक का जन्म देहरादून, उत्तराखंड में हुआ था। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंग्लिश ऑनर्स में डिग्री ली है। इसके बाद पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया चली गईं। 'बिग ब्रदर' में हिस्सा लेने से पहले वे ऑस्ट्रेलिया के एक कॉलेज में बतौर टीचर काम कर कर रही थीं। रविवार को सलमान से बातचीत के दौरान उन्होंने स्वीकार किया था कि वे एक टीचर हैं, बच्चों को पढ़ाती हैं। प्रिया को पोएम लिखने का शौक है और वे सितंबर 2013 में ऑस्ट्रेलियन पोएट्री स्लैम (साउथ ऑस्ट्रेलिया) की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं।

कॉमेडियन के रूप में है पॉपुलर

प्रिया को बतौर कॉमेडियन भी जाना जाता है। वे एडिलेड कॉमेडी फेस्टिवल में परफॉर्म भी कर चुकी हैं, जिसमें दुनिया के सबसे फनी स्टैंडअप कॉमेडियन हिस्सा लेते हैं।

'बिग ब्रदर' में हुई थीं नस्लीय टिप्पणी का शिकार

जिस तरह साल 2007 में ब्रिटिश रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' के पांचवें सीजन में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी नस्लीय टिप्पणी का शिकार हुई थीं। उसी तरह 2014 में इस शो के ऑस्ट्रेलियन वर्जन में प्रिया मलिक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। हालांकि, न शिल्पा ने हिम्मत हारी और न प्रिया ने। नतीजा जहां, शिल्पा ने शो जीता था। वहीं, प्रिया टॉप 5 फाइनल कंटेस्टेंट्स में शामिल हुई थीं।

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment