as per Amar ujala :
शीना हत्याकांड की सीबीआई जांच में मीडिया उद्यमी पीटर मुखर्जी के दोषी पाए जाने के साथ ही कुछ नए खुलासे सामने आए हैं जो चौंकाने वाले हैं।
जांच कर मामले के तह तक जाने की कोशिश में जुटी सीबीआई को शीना और उसकी सौतेली बहन विधि के बीच एसएमएस और चैटिंग से जानकारी मिली है कि विधि ने शीना को उसकी हत्या से करीब एक साल पहले ही उसके साथ कुछ बुरा होने की आशंका व्यक्त की थी।
जांच कर मामले के तह तक जाने की कोशिश में जुटी सीबीआई को शीना और उसकी सौतेली बहन विधि के बीच एसएमएस और चैटिंग से जानकारी मिली है कि विधि ने शीना को उसकी हत्या से करीब एक साल पहले ही उसके साथ कुछ बुरा होने की आशंका व्यक्त की थी।
विधि ने शीना से कहा था, 'मम्मा किसी को अपने रास्ते से हटाना चाहती है..'। सीबीआई ने ये जानकारी हत्या के आरोपियों के खिलाफ दायर चार्जशीट में दी है।
सीबीआई ने पीटर मुखर्जी व अन्य आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को दायर की गई चार्जशीट में कहा है कि 2011 में शीना और राहुल की सगाई हुई और शीना और पीटर इस सगाई के खिलाफ थे।
इस सगाई के बाद राहुल और शीना को विधि ने कुछ चेतावनी भरे संदेश भेजे थे। विधि ने लिखा था, 'आप और राहुल सावधान रहना क्योंकि मम्मा चिंता में है और इसीलिए मैं आप लोगों को चेतावनी दे रही हूं.. कुछ भी हो सकता है, लेकिन इस बारे में किसी को कुछ न बताना नहीं तो मेरी हत्या कर दी जाएगी। और हत्या नहीं हुई तब भी मम्मा कुछ बुरा कर देगी। मम्मा कहती है कि वह उनके संबंधों को नहीं तोड़ना चाहती लेकिन किसी को रास्ते से हटाना चाहती है। बस मैंने कुछ बातें होते सुना है।'
सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में यह भी कहा है कि इंद्राणी ने विधि को सबसे अपनी बेटी के रूप में परिचय कराती थी लेकिन शीना और मिखाइल को कभी भी अपने बेटा, बेटियों के रूप लोगों से नहीं मिलवाया।
इस सगाई के बाद राहुल और शीना को विधि ने कुछ चेतावनी भरे संदेश भेजे थे। विधि ने लिखा था, 'आप और राहुल सावधान रहना क्योंकि मम्मा चिंता में है और इसीलिए मैं आप लोगों को चेतावनी दे रही हूं.. कुछ भी हो सकता है, लेकिन इस बारे में किसी को कुछ न बताना नहीं तो मेरी हत्या कर दी जाएगी। और हत्या नहीं हुई तब भी मम्मा कुछ बुरा कर देगी। मम्मा कहती है कि वह उनके संबंधों को नहीं तोड़ना चाहती लेकिन किसी को रास्ते से हटाना चाहती है। बस मैंने कुछ बातें होते सुना है।'
सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में यह भी कहा है कि इंद्राणी ने विधि को सबसे अपनी बेटी के रूप में परिचय कराती थी लेकिन शीना और मिखाइल को कभी भी अपने बेटा, बेटियों के रूप लोगों से नहीं मिलवाया।
सीबीआई की विस्तृत चार्जशीट में सामने आया है कि इंद्राणी को जब शीना और पीटर के बेटे राहुल के बीच संबंधों की जानकारी हुई तो उसने शीना को अपने पूर्व प्रेमी के साथ दिल्ली भेजकर पागल करने वाला जहर दिया।
जहर देने से शीना की तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन बाद में उसे बंगलूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी बीच शीना से मिलने राहुल पहुंचा लेकिन जल्द ही शीना यहां से भी लापता हो गई जिसे लेकर राहुल काफी परेशान हुआ था।
रिपोर्ट के अनुसार, जिस दिन 24 अप्रैल 2012 को शीना की हत्या हुई उस दिन इंद्राणी ने शीना को फोन कर कहा कि वह उसे शादी की रिंग दिलाना चाहती है इसलिए वह विवेक ओबेराय होटल के सामने आ जाए। राहुल ने शीना को होटल के पास छोड़ दिया और यहीं से शुरू हुआ था हत्या का खूनी खेल।
जहर देने से शीना की तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन बाद में उसे बंगलूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी बीच शीना से मिलने राहुल पहुंचा लेकिन जल्द ही शीना यहां से भी लापता हो गई जिसे लेकर राहुल काफी परेशान हुआ था।
रिपोर्ट के अनुसार, जिस दिन 24 अप्रैल 2012 को शीना की हत्या हुई उस दिन इंद्राणी ने शीना को फोन कर कहा कि वह उसे शादी की रिंग दिलाना चाहती है इसलिए वह विवेक ओबेराय होटल के सामने आ जाए। राहुल ने शीना को होटल के पास छोड़ दिया और यहीं से शुरू हुआ था हत्या का खूनी खेल।
0 comments:
Post a Comment