रहाणे चाहते हैं उनकी बाओपिक में लीड रोल करें आमिर.................online updates by police prahari news

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट बुधवार से नागपुर में खेला जाएगा. लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ अजिंक्ये रहाण ने इंडियन क्रिकेट टीम के फेसबुक पेज से क्रिकेट फैंस के साथ लाइव सवाल जवाब राउंड किया. जिसमें रहाणे ने अपने फैंस के कई दिलचस्प और अहम सवालों के जवाब दिए.

as per ABP :

इन सवालों के बीच रहाणे के एक फैन ने उनसे एक सवाल पूछा जिसमें पूछा गया कि अगर उनपर बाओपिक बनती है तो किस बॉलीवुड के स्टार को चाहेंगे कि वो उसमें काम करे? इस सवाल के जवाब में अजिंक्ये रहाण ने बॉलीवुड के उस सुपर खान का नाम लिया जिसपर आजकल गंभीर और बड़ी बहस चल रही है.

जी हां अजिंक्ये रहाणे हाल के दिनों में असहिष्णुता को लेकर दिए अपने बयान के बाद चर्चाओं में आए आमिर खान को बाओपिक में लीड रोल करते देखना चाहते हैं.

इसके साथ ही रहाण ने कई और सवालों के जवाब भी दिए. भारत के किस पूर्व क्रिकेटर के साथ बल्लेबाज़ी करने के जवाब में रहाणे ने कहा कि वो सचिन और राहुल द्रविड़ के साथ बल्लेबाज़ी करना चाहेंगे.

डे-नाईट क्रिकेट के जवाब में रहाणे ने कहा कि ये एक अच्छा सुझाव है. जो क्रिकेट को आगे ले जाने में मदद करेगा.

जब अजिंक्ये रहाणे से टीम इंडिया के सबसे एंटरटेनर क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उन्होनें कहा कि कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन मैदान पर और उससे बेहर दोनों जगह सबसे ज्यादा एंटरटेन करते हैं.

अपने पसंदीदा क्रिकेट मैदान पर बात करते हुए अजिंक्ये रहाणे ने घरेलू सरज़मीं पर वानखेडे स्टेडियम और विदेश में लॉर्ड्स और मेलबर्न को अपनी पसंदीदा ग्राउंड बताया. 
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment