LIVE: रतलाम में वोटों की गिनती जारी, कांग्रेस की बड़ी बढ़त..........online updates by police prahari news

नई दिल्ली : बिहार चुनाव के बाद आज उपचुनाव में दो लोकसभा सीटों के नतीजे आने हैं, जिनमें एक सीट बीजेपी के कब्जे में थी तो दूसरी सीट टीआरएस के खाते में थी. मध्यप्रदेश के रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट और तेलंगाना के वारंगल सीट पर वोटों की गिनती जारी है. मध्यप्रदेश के देवास विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती जारी है.

LIVE:
# रतलाम संसदीय सीट की आठ विधानसभा सीट में सात पर कांग्रेस के उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया बढ़त बनाए हुए है.

# कांतिलाल भूरिया ने अभी तक लोकसभा सीट पर 50  हजार से ज्यादा वोट से बढ़त बना ली है.

#जैसे-जैसे गितनी आगे बढ़ रही है कांग्रेस पार्टी में जश्न का माहौल बढ़ता जा रहा है.

# देवास विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे है

# वारंगल सीट पर टीआरएस आगे है

 
रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट

रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी के नेता दिलीप सिंह की बेटी निर्मला भूरिया और कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के बीच है.

देवास विधानसभा उप-चुनाव में भाजपा की गायत्री पंवार का मुकाबला कांग्रेस के जय प्रकाश शास्त्री से है.

झबुआ-रतलाम की सीट इस साल जून में यहां के सांसद दिलीप सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी. दिलीप सिंह बीजेपी से सांसद थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

वारंगल सीट

वारंगल सीट पर मुख्य मुक़ाबला टीआरएस के पी. दयाकर और पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार सर्वे सत्यनारायण के बीच है.

यह सीट टीआरएस के के. श्रीहरि के तेलंगाना के उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद इस्तीफा देने के चलते खाली हुई थी.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment