नई दिल्ली: एक दिन के सिंगापुर दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में सिंगापुर के पीएम ली सियन लूंग ने डिनर का आयोजन किया. ली ने पीएम मोदी को सिंगापुर में भारतीय व्यंजनों के लिए छोटे से 'कोमला विलास' रेस्तरां में डिनर कराया.
as per ABP :
सिंगापुर में इस रेस्तरां को 'लिटिल इंडिया' के नाम से जाना जाता है. डिनर करने के बाद पीएम मोदी ने सिंगापुर के पीएम को भारतीय खाने को खिलाने के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट भी किया. केले के पत्ते पर पीएम ने साउथ इंडियन खाने का स्वाद लिया.
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए सिंगापुर के पीएम के साथ एक सेल्फी भी पोस्ट की.
0 comments:
Post a Comment