as per Jagran josh :
मुंबई. खबर है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा शादी की प्लानिंग कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार, प्रिटी करीब एक साल से अमेरिका के जीन गुडइनफ नाम के शख्स को डेट कर रही हैं। दोनों अगले साल जनवरी में शादी की प्लानिंग में भी हैं। हालांकि, प्रिटी ने अभी इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन सुना है कि यह शादी अमेरिका में होगी और पूरी तरह प्राइवेट अफेयर होगी।
प्रिटी से जुड़े सोर्स बोले, जीन उनके सिर्फ अच्छे दोस्त
इस बीच प्रिटी जिंटा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जीन उनके ब्वॉयफ्रेंड नहीं, बल्कि अच्छे दोस्त हैं। प्रिटी के भाई US में रहते हैं, इसलिए वे अक्सर वहां आती-जाती रहती हैं। खैर, अब देखना यह है कि प्रिटी की शादी की खबर में कितनी सच्चाई है।
प्रिटी से 10 साल छोटे हैं जीन
खबरों की मानें तो प्रिटी के होने वाले हस्बैंड जीन 30 साल के हैं और लॉस एंजिलिस में रहते हैं। वे बतौर फाइनेंशियल एनालिस्ट काम करते हैं। बता दें कि प्रिटी 40 साल की हो चुकी हैं।
एक ट्रिप के दौरान हुई प्रिटी-जीन की मुलाकात
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिटी और जीन की मुलाकात कुछ सालों पहले अमेरिका की एक ट्रिप के दौरान हुई थी। जीन हमेशा प्रिटी को सपोर्ट करते हैं। इस साल आईपीएल फाइनल के दौरान भी वे प्रिटी के साथ थे। बाद में दोनों अमेरिका रवाना हो गए।
कई लोगों से जुड़ चुका प्रिटी जिंटा का नाम
प्रिटी जिंटा का नाम अभी तक कई लोगों से जुड़ चुका है। इनमें बिजनेसमैन नेस वाडिया का नाम भी शामिल है। दोंनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि, पिछले साल एक आईपीएल मैच के दौरान उनके बीच विवाद हुआ और वे अलग-अलग हो गए।
0 comments:
Post a Comment