सिडनी: शेन वार्न के यूट्यूब पर वीडियो देखकर लेग स्पिन गेंदबाजी के गुर सीखने वाले हांगकांग के मिंग ली आस्ट्रेलिया के ट्वेंटी-20 बिग बैश लीग से जुड़ने वाले पहले चीनी क्रिकेटर बन गये हैं.
as per ABP :
मिंग की कहानी बड़ी दिलचस्प है. उन्होंने वार्न के यूट्यूब पर वीडियो देखकर लेग स्पिन करनी सीखी. मिंग ने वार्न की तरह के एक्शन को अपनाया और यही कारण रहा कि हांगकांग ने उन्हें 2010 में ग्वांग्झू और 2014 में इंचियोन एशियाई खेलों की टीम में शामिल किया.
मिंग ने कहा, ‘‘मैं हांगकांग क्रिकेट संघ, सिडनी सिक्सर्स और क्रिकेट आस्ट्रेलिया का आभारी हूं जिन्होंने मुझे यह मौका दिया. इससे मेरा क्रिकेट ज्ञान और अनुभव बढ़ेगा.’’
0 comments:
Post a Comment