मिस्र में होटल के बाहर दो बम धमाके, तीन की मौत, ISIS ने ली जिम्मेदारी..........online updates by police prahari news




as per Jagran josh :


काहिरा. मिस्र में एक होटल के बाहर हुए दो बम धमाके में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये धमाके हिंसा प्रभावित सिनाई के अरीश में हुए हैं। इसमें 12 लोगों के जख्मी होने की भी खबर है। स्टेट टेलीविजन की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस होटल के पास ये धमाके हुए हैं, वहां इलेक्शन जज ठहरे हुए थे। आईएसआईएस ने इसकी जिम्मेदारी ली है।
कार बम ब्लास्ट के 10 मिनट बाद दूसरा धमाका
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धमाके पार्लियामेंट्री इलेक्शन के दूसरे राउंड के खत्म होने के बाद हुए हैं। स्टेट टेलीविजन और सिक्युरिटी सूत्रों ने बताया कि पहले एक कार में बम धमाका हुआ। इसके ठीक 10 मिनट बाद दूसरा धमाका हुआ। विस्फोट स्थल की ओर कई एंबुलेंस को जाते देखा गया है। सिक्युरिटी सूत्रों के मुताबिक, भारी पुलिस बल और सैनिक भी रवाना हो चुके हैं।
यहीं गिराया गया था रूसी प्लेन
अरीश उत्तरी सिनाई सूबे की राजधानी है। बता दें कि अक्टूबर महीने में एक रूसी पैसेंजर जेट इसी इलाके में क्रैश हुआ था। प्लेन में सवार सभी 224 लोगों की मौत हो गई थी। आईएसआईएस आतंकियों ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।
गौरतलब है कि जुलाई 2013 में प्रेसिडेंट मोहम्मद मोर्सी को अपदस्थ करने के बाद से उत्तरी सिनाई जंग का मैदान बना हुआ है। यहां आईएसआईएस से जुड़े आतंकी आए दिन सिक्युरिटी फोर्स व अधिकारियों को टारगेट करते रहे हैं।


Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment