as per ABP :
नई दिल्ली/गाजियाबाद : यूपी के गाजियाबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला की हत्या कर उसके शव को मूर्ति का शक्ल देने की कोशिश का खुलासा किया गया है. पुलिस के भी इस घटना के बाद होश उड़े हुए हैं. शव के पास से पुलिस को काफी मात्रा में प्लास्टर ऑफ पेरिस मिला है.
मुरादनगर में गंगनहर में प्लास्टर ऑफ पेरिस के बीच एक महिला का शव पुलिस को शनिवार के दिन मिला. हत्या से पहले महिला के हाथ और पैर बंधे हुए थे. पुलिस के मुताबिक हत्यारों ने प्लास्टर ऑफ पेरिस का इस्तेमाल इसलिए किया ताकि महिला का शव मूर्ति लगे. पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है.
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि उसकी हत्या कर शव को यहां फेंका गया है. शिनाख्त के बाद ही पुलिस किसी ठोस नतीजे पर पहुंचेगी. इस मामले में आसपास के सभी थानों को सूचना दे दी गई है.
0 comments:
Post a Comment