लॉस एंजिलिस/नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पहले अमेरिकी टीवी सीरिज ‘क्वांटिको’के निर्माता मार्क गोर्डन के खिलाफ शो के कॉनसेप्ट को लेकर केस किया गया है. दावा किया गया है कि ‘एबीसी एफबीआई’ शो का कॉनसेप्ट 1999 में सीएनएन के एक डॉक्यूमेंट्री से लिया गया है.
as per ABP :
‘डेडलाइन’ की खबर के अनुसार, लॉस एंजिलिस सुपीरियर कोर्ट में दायर 35 पन्ने की शिकायत में फिल्म निर्माताओं जैमी हेलमैन, बारबरा लेईबोवित्ज हेलमैन और बिजनेस एक्जेक्यूटिव पॉला पेजेस ने कहा है कि गोर्डन ने इस डेली सीरिज का कॉनसेप्ट उनकी डॉक्यूमेंटरी ‘क्वांटिको : द मेकिंग ऑफ ऐन एफबीआई एजेंट’ से ली है.
0 comments:
Post a Comment