as per ABP :
लखनउ: उत्तर प्रदेश की एक सरकारी प्रयोगशाला ने आईटीसी के यिप्पी नूडल को ‘खराब गुणवत्ता वाला’ पाया है जबकि कंपनी ने इस आरोप को पूरी तरह खारिज किया है. कंपनी का कहना है कि वह गुणवत्ता व स्वास्थ्य विज्ञान के कड़े मानकों का पालन करती है और वह अपने उत्पादों के लिए विभिन्न श्रेणी के लिए तय मानक लागू करती है.
उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य निरीक्षक ने 27 अगस्त 2015 तारीख वाली अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आईटीसी के यिप्पी नूडल के नमूने की जांच पाया गया कि,‘टेस्टमेकर की कुल भस्म एक प्रतिशत की तय अधिकतम सीमा से अधिक है...इस तरह से नमूना खराब गुणवत्ता वाला रहा.’ यह नमूना हरिद्वार में बने यिप्पी नूडल का था.
वहीं कंपनी ने इन दावों का पूरी तरह खंडन किया है. कंपनी का कहना है कि उसके सभी उत्पाद ‘अत्याधुनिक, विश्व स्तरीय कारखानों में बनते हैं और गुणवत्ता व स्वास्थ्य विज्ञान के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाता है.’ कंपनी ने खाद्य निरीक्षक द्वारा दिए गए ‘तर्क को गलत बताया है.’
0 comments:
Post a Comment