नई दिल्ली: जैसे-जैसे सलमान खान और सोनम कपूर की बिग बजट फैमिली ड्रामा 'प्रेम रतन धन पायो' की रिलीज़ डेट पास आती जा रही है, सलमान और सोनम उसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. रविवार को ये दोनों सितारे क़ॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में अपनी फिल्म को प्रमोट करते दिखेंगे. सोनम और सलमान के साथ इस एपिसोड में टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी और अभिनेत्री मौनी रॉय भी नजर आएंगी. इन दोनों टीवी कलाकारों के लीड किरदार वाला शो 'नागिन' जल्दी ही कलर्स पर शुरु होने वाला है.
as per ABP :
'कॉमेडी नाइट्स' के इस एपिसोड की खास बात यह रही कि शो में अधिकतर फैंस खुद सुपरस्टार सलमान खान की तरह ड्रेसअप होकर पहुंचे थे. 'प्यार किया तो डरना क्या' में शर्टलेस सलमान से लेकर लंबे बालों वाले सलमान तक. तो किसी ने 'मुझसे शादी करोगी' में सलमान के किरदार की तरह खुद को तैयार किया था. इन फैंस को सलमान के साथ स्टेज पर डांस करने और उन्हें शुभकामनाएं देने का मौका मिला. वाकई सलमान को मिला ये प्यार स्पेशल सरप्राइज़ ही था. सलमान ने भी अपने इन फैंस को गले लगाया और शुक्रिया अदा किया.
कुछ ही महीनों पहले, सलमान अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को प्रमोट करने कपिल के शो पर पहुंचे थे. तब भी इन दोनों ने अपने अंदाज़ से सेट पर लोगों को खूब हंसाया था. सोनम कपूर एक सफेद और ग्रे रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. सोनम ने खुलासा किया कि जब वो बच्ची थीं तो वो अपने पापा से सलमान खान की फिल्मों के सेट पर जाने को कहती थीं और अब सलमान खान के साथ काम करने के बाद जैसे उनका कोई सपना सच हो गया है.
कपिल ने अपने खास अंदाज़ में सलमान खान और सोनम कपूर को खूब हंसाया. वहीं 'नागिन' में मुख्य भूमिका निभा रहे अर्जुन बिजलानी भी सलमान से मिलकर खासे खुश दिखे. उन्होंने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर भी एक तस्वीर पोस्ट की.
0 comments:
Post a Comment