as per ABP :
नई दिल्ली/पटना : पीएम के गोपालगंज में शुक्रवार को हुए भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने जोरदार हमला किया है. लालू ने कहा है कि मोदी घोटालेबाजों का घोटालेबाज हैं. लालू ने कहा है कि नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में घोटाला किया है. अब जाली नोट और डॉलर बिहार में पहुंचाया है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को बिहार के गोपालगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा 33 घोटालों का नाम लिया गया था. पीएम ने लालू यादव और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए यह घोटाले गिनाए थे जिनमें चारा घोटाले का भी जिक्र था.
लालू यादव ने पीएम पर सवाल उठाते हुए कहा, 'जब आप नहीं जानते कि धार्मिक आधार पर आप सांप्रदायिक बयान नहीं दे सकते तो फिर आप प्रधानमंत्री के पद पर कैसे बने रह सकते हैं.' भाजपा के विज्ञापनों पर बोलते हुए लालू ने कहा कि वे चुनाव आयोग के पास गए थे तब जा कर भाजपा के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा है.
शिवसेना द्वारा बीजेपी के विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी खत्म हो रही है इनके साथ कौन रहेगा. कल लालू ने ट्वीट किया था कि ' बीजेपी बड़का झूठा पार्टी है रे भाई. गेंहू की तरह अगर इनकी झूठी बातों को पीसकर आटा बनाया जा सकता तो मोदी जी अकेले पूरे देश का पेट भर देते.'
0 comments:
Post a Comment