नई दिल्लीः चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बैन के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के अधिकारी नए फॉर्मुले पर काम कर रहे हैं. अगर इस फॉर्मुले पर बात बन जाती है तो भले ही टीम बदल जाए लेकिन बड़े खिलाड़ी एक ही टीम के लिए खेलते दिखेंगे. इएसपीएन क्रिक इन्फो के मुताबिक बुधवार को बीसीसीआई और आईपीएल मैनजमेंट के बीच हुई बातचीत में ये फॉर्मुला सामने आया. इस फॉर्मुले के तहत दोनों टीमों के पांच-पांच मोस्ट वैल्युवल खिलाड़ी सीधे नई टीम में चले जाएंगे. इसके बाद बचे 50 खिलाड़ी ऑक्शन के लिए जाएंगे.
as per ABP :
दूसरी तरफ ये भी संभव है कि दो नई टीमों के नाम पुराने टीमों के नाम से मिलते जुलते हों. ऐसे में चेन्नई और जयपुर जैसे टीमों को प्राथमिक्ता दी जाएगी.
0 comments:
Post a Comment