यूपी कैबिनेट : मंत्रियों का शपथ ग्रहण शुरू, 11 नए चेहरे शामिल......online updates by police prahari news



as per ABP :

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव की कैबिनेट आज नया रूप लेगी. 11 नए मंत्री इस क्रम में शपथ ले रहे हैं. इसी सप्ताह मुख्यमंत्री ने 8 मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया था और 9 मंत्रियों से उनके मंत्रालय वापस ले लिए गए थे. इनकी जगह नई टीम की घोषणा हो चुकी है और आज राजभवन में इन मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. इसमें जहां एक तरफ नए मंत्री शपथ लेंगे वहीं कुछ पुराने मंत्रियों का कद भी बढ़ाया गया है.

मंत्री का ओहदा पाने वालों को सुबह राजभवन शपथ लेने के लिए आमंत्रण भेजा जा चुका है. इस बीच बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने पार्टी के वरिष्ठ सदस्य शिवपाल यादव से मुलाकात कर नई लिस्ट पर चर्चा की है. बताया जा रहा है कि 11 से 12 मंत्रियों को शपथ दिलायी जा सकती है. बताया जा रहा है कि 2017 के विधानसभा चुनावों की तैयारी के तहत ये बदलाव किए गए हैं.


Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment