यातायात पुलिस कानपुर नगर यातायात डायवर्जन।

--
 कानपुर। दिनांक 04-10-2016 को मां0 मुख्‍यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी उ0प्र0 शासन के नगर आगमन/भ्रमण पर यातायात व्‍यवस्‍था के सम्‍बन्‍ध में यातायात प्रतिबन्‍ध/डायवर्जन हेतु निम्‍न आदेश पारित किया जाता है।

-- --
--

यह यातायात प्रतिबन्‍ध/डायवर्जन दिनांक 04-10-2016 को प्रात; 8;00 बजे से कार्यक्रम के समाप्ति तक लागू रहेगा-।
1- लखनऊ व उन्‍नाव से गंगा बैराज होकर आने वाले समस्‍त भारी वाहन बसे, टेैक्‍टर, ट्रक, डीसीएम, मिक्‍सर, एलपीजी गैस की गाडियों को किसी दशा में कम्‍पनी बाग से छ; ब‍गलिया की तरफ एवं वीआईपी रोड की तरफ नहीं जायेगे। जो बसे कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रही है वह नबाबगंज से कम्‍पनी बाग से रावतपुर से बायें मुडकर जीटी रोड, गोल चौराहा से आगे कोकाकोला से बांये मुडकर मोतीझील स्थित पार्किंग में पार्क होगी।
2- लखनऊ से जाजमऊ आने वाली सभी बसे जो कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रही है वह राकेट तिराहा से बांये मुडकर शिवनरायण टण्‍डन सेतु से लगडिया तिराहा से दांये मुडकर टाटमील झकरट़्टी होते हुए कोकाकोला चौराहा से दांये मुडकर मोतीझील स्थित पार्किंग में पार्क होगे। ( राकेट तिराहा से आगे वीआईपी रोड की तरफ कोई भी भारी वाहन बसे, टैक्‍टर, ट्रक, डीसीएम, मिक्‍सर, एलपीजी गैस मेघदूत चौराहा से सरसैया घाट तरफ वीआईपी रोड पर किसी भी दशा में नहीं जायेगे।
3-महाराजपुर से आने वाली बसे जो कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रही है, वह रामादेवी चौराहा से सीओडी क्रासिंग, टाटमील, झकरट़टी होते हुये कोकाकोला चौराहा से दांये मुडकर मोतीझील स्थित पार्किंग में पार्क होगी।
4-‍‍बिल्‍हौर से आने वाली बसे जो कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रही है वह कल्‍यानपुर, रावतपुर गोल चौराहा, कोकाकोला चौराहा से बायें मुडकर मोतीझील स्थित पार्किंग में पार्क होगी।
5- घाटमपुर से आने वाली बसे जो कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रही है वह नौबस्‍ता चौराहा से बांये मुडकर बर्रा बाईपास से भौती से दाहिने मुडकर भाटिया तिराहा से विजयनगर, मरियमपुर, नरेन्‍द्र मोहन सेतु होते हुए हैलेट से ब्रजेनद्र स्‍वरूप पार्क में पार्किंग होगी।
6- सचेण्‍डी से आने वाली बसे जो कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रही है वह भौती से नीचे उतरकर बायें मुडकर भाटिया तिराहा से विजयनगर, मरियमपुर, नरेन्‍द्र मोहन सेतु होते हुये हैलेट से ब्रजेनद्र स्‍वरूप स्थित पार्क में पार्किंग होगी।
7- कनर्लगंज शनिदेव मन्दिर से भारी वाहन बसे, टैक्‍टर, ट्रक, डीसीएम, मिक्‍सर, एलपीजी गैस किसी भी दशा में छ; बगलिया की तरफ नहीं जायेगे।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment