माँ और बेटा सोये साथ पलँग हिलने पर बाप ने देखा तो आँखे खुली रह गई ।

--
 कौशाम्भी : यूपी के कौशांबी में अवैध संबंधों का आरोप लगने पर बेटे और मां ने एकसाथ मिलकर पिता की हत्‍या कर दी। घटना को अंजाम बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया है। जबकि मृतक की पत्‍नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बताना चाहेंगे बुधवार की रात बेटा अपनी सौतेली मां के साथ जब एक ही बेड पर सो रहा था। तो उसे इस बात का अंदाजा भी नही था कि उसका पिता उस समय नीचे जमीन पर सो रहा है।

-- --
--
 रात को अचानक से हलचल होने लगी तो पिता की आँख खुल गई। उसके बाद उसने जो देखा उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी। उसका बेटा अपनी सौतली मां के साथ आपत्तिजनक हालत में था।ग्रामीणों के अनुसार, गुरुवार की सुबह पत्नी कुसुम और पति चंद्रपाल में किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। तभी उसका बेटा ब्रिजेश घर आया। बेटे को देखकर चंद्रपाल का गुस्‍सा और बढ़ गया। उसने अपनी पत्नी कुसुम और बेटे ब्रिजेश के बीच अवैध संबंध होने का आरोप लगते हुए झगड़ा करना शुरू कर दिया। आरोपों से आक्रोशित होकर बेटे चंद्रपाल ने पास रखे डंडे से पिता के सि‍र पर एक के बाद एक कई वार किये। जिससे चंद्रपाल जमीन पर खून से लथपथ होकर तड़पने लगा। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। इसे भी पढ़े- 5 सेक्स स्कैंडल: लड़की का हुआ 43 हजार बार रेप, तो सऊदी प्रिंस ने किया नौकरानी से रेपचंद्र पाल को मौत की आगोश में देख ब्रिजेश मौके से भाग गया। हत्या की सूचना पर चरवा पुलिस समेत कौशांबी पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस हत्या के पीछे अभी तक की प्राथमिक जांच में परिवार, अवैध संबंधों को असल वजह मान रही है। फिलहाल, कुसुम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी बेटे ब्रिजेश की तलाश की जा रही है।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment