केजरीवाल के बदले सुर

--

 भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान को उड़ी हमले का करारा जवाब दिए जाने के कारण दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार को घेरने की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की योजना धरी की धरी रह गई। विधानसभा के तय एजंडे को एक ओर करके मुख्यमंत्री केजरीवाल की अपील पर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सदन की कार्यवाही शाम करीब 4 बजे स्थगित कर दी।
-- --
--
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान को दिए गए जवाब के समर्थन में प्रस्ताव पेश किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार और भारतीय सेना के इस कदम का स्वागत किया। केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था। एक दिन के इस सत्र में आप सरकार अपनी पार्टी के कई विधायकों के खिलाफ पुलिस की ओर से एक कथित साजिश के तहत की जा रही कार्रवाई का खुलासा करने वाली थी। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही केजरीवाल उड़ी हमलों को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लेकर आए। उसके बाद उन्होंने भारतीय सेना की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई का स्वागत किया। उन्होंने पाकिस्तान को इस तरह की हरकतों से बाज आने की चेतावनी दी। कई विधायकों ने केजरीवाल के इस प्रस्ताव का समर्थन किया।


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment