भारत का सबसे पुराना दोस्त भी खुश नहीं है पाकिस्तान से

--

 नई दिल्ली : भारत-पाकिस्तान की मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति पर अमेरिका की प्रतिक्रिया के बाद भारत का पुराना दोस्त रूस भी इसके समर्थन में उतर आया है| रूस ने पाकिस्तान से अपने देश में मौजूद आतंकवादियों पर उचित कार्रवाई करने को कहा है| ऐसा कर के रूस ने भी पाकिस्तान को बता दिया है कि वह भारत को धमकाए जाने से खुश नहीं है|
-- --
--
रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत साथ है| रूस ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर अपनी चिंता जाहिर की है और हालात को और खराब नहीं करने को कहा है|

इससे पहले ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ से तिलमिलाए पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अपने बयान में भारत को परमाणु हमले की खुली धमकी दे डाली थी। इस पर अमेरिका ने पाकिस्तान को दिए गये अपने सीधे सन्देश में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल में उसे संयम बरतने को कहा था।

अमेरिकी विदेश विभाग के उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने शुक्रवार को एक सवाल के जवाब में कहा था कि परमाणु संपन्न देशों पर परमाणु हथियारों और मिसाइल क्षमताओं के इस्तेमाल को लेकर एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। यह मेरा सार्वजनिक तौर पर पाकिस्तान प्रशासन को सीधा संदेश है।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान के बाद टोनर का यह बयान आया है। पाकिस्तान ने इससे पहले कहा था कि यदि उसकी सुरक्षा को खतरा हुआ तो वह भारत के खिलाफ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से नहीं हिचकेगा।

ख्वाजा ने पाकिस्तानी टीवी चैनल समा को बताया था, “हमने सिर्फ दिखावटी तौर पर परमाणु हथियार नहीं रखे हैं, बल्कि जब भी इसकी जरूरत होगी हम उन्हें तबाह कर देंगे।”

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने भी पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की बात पर चिंता जाहिर की है।


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment