हैवान पिता अपनी बेटी को पत्नी बनाने चला

--

कानपुर देहात :- अपराध भी इस दहलीज पर आकर दम तोड़ देते हैं जब एक पिता ही अपनी पुत्री के लिये हैवान का रूप धारण कर लेता है और उससे अवैध सम्बंध बनाते हुये उसे अपनी पत्नी बनाकर रखना चाहता है। जिन बाहों में सुरक्षित रहकर चलना सीखा हो वहीं बाहें जब हवस का स्पर्श देने लगती है, तो सारी मर्यादायें कही एक कोने में सिमटकर रह जाती है और रिश्तों के मायने बदल जाते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नशे मे चूर रहने वाले एक पिता ने ऐसी ही एक घटना को अंजाम दिया है, जो आज भी अपनी पुत्री को अपनी आगोश में लेना चाहता है। जिसके लिये वह पत्नी से झगड़ता है और उसके साथ मारपीट करता है। जैसे तैसे मां ने पुत्री की शादी कर दी, लेकिन वह चाहता है कि पुत्री अपने ससुराल में न रहकर उसके साथ रहे और वह रंगरेलियां मनाता रहे। इस बात को लेकर पत्नी ने जब पति का विरोध किया, तो उसने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी।

-- --


--




पत्नी की जगह वह पुत्री के साथ हमबिस्तर होना चाहता है करीब एक वर्ष पूर्व से नशे का आदी पिता रोजाना अपनी बड़ी पुत्री को बदनियती से स्पर्श करता था। लेकिन पुत्री ने अपनी मां को इस बारे में कुछ नहीं बताया। जब शाम को अक्सर नशे की हालत मे आकर वह उसके साथ लिपटकर अश्लीलता करने लगा। इस पर पुत्री पिता को नशे में होने के चलते की हरकतों को दिमाग से निकालती रही, लेकिन रात होने पर पिता हैवान बनकर उसके बिस्तर पर पहुंचने लगा और पुत्री से गंदी नियत से उसके अंगो को टटोलने लगा। पिता के इस हैवान रूप को देख पुत्री घबरा गयी। उसने सुबह होते ही सारी दास्तां अपनी मां को बताई।
दूसरों के घर काम कर अपनी पुत्रियों का भरण पोषण करती है मां पति के बेकारी के चलते मां दूसरों के घर कामकाज करके अपनी पुत्रियों सहित परिवार का गुजारा करती है। जैसे तैसे उसने बड़ी पुत्री की शादी कर दी। जिस पर नाराज पति ने उसे जमकर मारा पीटा। लेकिन चैन की सांस लेने के बाद वह अपने कामकाज में मशगूल हो गयी। लेकिन अपनी मौज मस्ती में खलल पड़ता देख दरिंदा पत्नी को रोज मारने पीटने लगा। जब पुत्री अपने मायके वापस घर आयी, तो समय बीतने के बाद भी दामाद के घर आने पर दरिंदे ने पुत्री को उसके ससुराल नहीं भेजा और उसने अपनी हरकतें फिर से शुरू कर दी। महिला का कहना है कि वह उक्त मामले में पति के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग करेगी।


 


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment