--
कानपुर।(पब्लिक रुट संवाददाता)कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर रेलवे
सुरक्षा बल की टीम कितनी सक्रिय हैं इसकी मिसाल आज तब देखने को मिली जब
रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने गश्त के दौरान दस वर्षीय रितेश को पकड़
लिया।
-- --
--
पूछताछ में रितेश ने बताया कि वह बरेली के शान्ति विहार का रहने वाला है,तीन महीने पहले अपने घर से भागा था,इसके बाद वह कई शहरों में घुमा इसके बाद आज उसको यहाँ पकड़ लिया गया,रेलवे सुरक्षा बल के कंपनी कमान्डर राजीव वर्मा ने बताया कि बच्चे के माता पिता को बुलाकर बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया गया है । बताते चले की रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने चंद दिन पहले भी झारखंड की दो किशोरीयो को भी बरामद करके उनके परिजनों के सुपुर्द किया था।
-- Sponsored Links:-
-- --
--
पूछताछ में रितेश ने बताया कि वह बरेली के शान्ति विहार का रहने वाला है,तीन महीने पहले अपने घर से भागा था,इसके बाद वह कई शहरों में घुमा इसके बाद आज उसको यहाँ पकड़ लिया गया,रेलवे सुरक्षा बल के कंपनी कमान्डर राजीव वर्मा ने बताया कि बच्चे के माता पिता को बुलाकर बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया गया है । बताते चले की रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने चंद दिन पहले भी झारखंड की दो किशोरीयो को भी बरामद करके उनके परिजनों के सुपुर्द किया था।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment