OMG : महिला ऐसे पहुँची मॉल, देखकर हैरान हो जायेंगे आप भी

--
 सोचिए कभी कोई बहुत ही खूबसूरत लड़की मॉल में शॉपिंग करने जाए वो भी बिना अंडरवियर के तब क्या होगा ? ऐसा ही कुछ नजारा था चीन का। जब एक लड़की बिना अंडरवियर पहने ही मॉल में शॉपिंग करने चली आई। कोई भी महिला इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकती है।

-- --
--

दरअसल बीजिंग के स्वीडिश फर्नीचर कंपनी आईकेईए शोरूम की तस्वीरे छपी है। इस शोरूम में चीनी लड़की आती है, तो अचानक सबकी निगाहें उसकी तरफ मुड़ जाती है। मॉडल जैसी दिख रही यह लड़की ने सिर्फ टॉप पहना है उसके अलावा कुछ भी नहीं।

कई लोगो ने इस लड़की की तस्वीरे भी निकाली है और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। किसी ने तो उसकी तस्वीर लेकर चीन माइक्रो ब्लागिंग साईट वीइबो पर भी डाल दी है। देखते ही देखते यह फोटो काफी वायरल हो गई। कुछ लोगो के कमेंट्स भी आए है जिसमे लिखा है की यह आईकेईए का पब्लिकसिटी स्टंट है।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment