पीएम मोदी का वाराणसी में बड़ा बयान

--
 वाराणसी- कई परियोजनाओं को पीएम मोदी ने किया शिलान्यास,वाराणसी में पीएम मोदी ने किया शिलान्यास,विद्युत उपकेन्द्र का बटन दबाकर किया लोकार्पण,पीएम ने तमाम परियोजनाओं का किया शिलान्यास,ऊर्जा गंगा के तहत सिटी गैस पाइप योजना का शिलान्यास,वाराणसी-इलाहबाद रेल ट्रैक के दोहरीकरण का शिलान्यास,डाक विभाग के रीजनल कार्यालय का शिलान्यास किया,वाराणसी की संस्कृति पर डाक टिकट का लोकार्पण,डीरेका के विस्तारीकरण का भी किया शिलान्यास,राजातालाब में कंटेनर निगम के डिपो का शिलान्यास,5 बालिकाओं को सुकन्या कन्या धन डाक विभाग की योजना का वितरण

-- --
--

✔ #PMinVaranasi वाराणसी- प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी में बयान- सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश ने छोटी दीवाली मनाई, सेना का सम्मान होने से खुशी मिलती है, सेना के प्रति लगाव का एहसास कराना चाहिए, इस दीवाली सेना के जवानों को शुभकामनाएं भेजें, नरेन्द्र मोदी एप लोड करने से मैसेज आएगा, अपने मोबाइल से 1922 पर मिस कॉल करें, मिस कॉल से पहुंचेगा जवानों के पास शुभकामना संदेश, सेना के साथ आत्मीय नाता जोड़े, जो योजना सरकार लाएगी उसे लागू भी करेगी,शिलान्यास भी हम करते हैं,उद्घाटन भी हम करते हैं, देश की माताओं को चूल्हे के धुए से बचाना है, सीएनजी स्टेशन से लोगों को लाभ होगा, देश की भी आर्थिक रूप से बचत होगी,पहले मुश्किल से मिलता था गैस कनेक्शन, काशी के संगीत को देश में स्थान मिला था, डाक में काशी वाला ही डाक टिकट लगाएं, किसानों के लिए राजा तालाब प्रोजेक्ट, राजा तालाब प्रोजेक्ट से किसानों को लाभ होगा, किसानों को अपनी मर्जी का दाम मिल सकेगा, वाराणसी की चीजे बहुत स्वादिष्ट भी हैं, डाक विभाग देश की पुरातन व्यवस्था है, आजकल लोग आनलाइन चीजे खरीदते हैं, छोटे व्यापारियों को नई सुविधाए मिलेंगी, भारतीय रेलों को आधुनिक बनाने की जरूरत, भारतीय रेलों में अभी भी पुरानी व्यवस्था है, ढाई साल में रेलवे के लिए बहुत काम किया गया, रेल की गति बढ़ेगी तो आपकी भी गति बढ़ेगी, बिजली के लिए सरकारों को खर्च करने में डर, बिजली आने से आर्थिक विकास सरल हो जाता है, पावर स्टेशन से बिजली व्यवस्था में सुधार होगा, लोकार्पण व शिलान्यास के रूप में योजनाएं सामने रखी-पीएम



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment