फरवरी-मार्च में होगा 5 राज्यों की किस्मत का फैसला..............

--

 देश की राजनीतिक तस्वीर बदलकर रख देने वाले चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश तैयार है, साथ 4 अन्य राज्यों में भी फरवरी-मार्च में लगभग एक साथ चुनाव होने की संभावना है। अगले साल 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किए जाने के कुछ ही समय बाद ये चुनाव शुरू होने वाले हैं।
-- --
--

निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में जहां एक दिवसीय चुनाव होने हैं, वहीं उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होने की संभावना है। 2 साल से कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश की 80 में से 70 लोकसभा सीटें जीतने वाली भाजपा 15 साल बाद राज्य की सत्ता में वापसी के लिए सत्ताधारी सपा से लोहा लेने के लिए तैयार है। ऐसी संभावना है कि बसपा इन दोनों को ही कड़ी चुनौती दे सकती है।

पंजाब में लगातार 2 कार्यकालों के बाद सत्ताधारी शिअद-भाजपा को एक ओर कांग्रेस कड़ी चुनौती दे रही है और दूसरी ओर आम आदमी पार्टी खड़ी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 27 मई, 2017 को खत्म हो रहा है। गोवा, मणिपुर और पंजाब विधानसभाओं का कार्यकाल 18 मार्च, 2017 को पूरा हो रहा है जबकि उत्तराखंड विधानसभा का कार्यकाल 27 मार्च, 2017 को पूरा हो रहा है।





-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment