मायावती की पार्टी को लगा एक और बड़ा झटका

--

-- - -
--
दिल्ली.यूपी में अगले साल होने वाले असेंबली इलेक्शन से पहले मायावती की पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। बीएसपी का दूसरा बड़ा ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले ब्रजेश पाठक ने बीएसपी छोड़ दी है। पाठक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अमित शाह की मौजूदगी में उन्होंने दिल्ली में पार्टी की मेंबरशिप ली।
- बता दें कि ब्रजेश के पिछले महीने भी पार्टी छोड़ने की खबरें आई थीं, लेकिन बाद में पाठक ने इन्हें अफवाह करार दिया था। हालांकि, सोमवार दोपहर उनके पार्टी छोड़ने की खबरों पर मुहर लग गई।
- ब्रजेश बीजेपी में शामिल हो गए हैं। मायावती ने रविवार को आगरा में बड़ी रैली की थी। इस रैली में पाठक ने अहम रोल निभाया था, लेकिन रैली के 24 घंटे बाद ही उनके पार्टी छोड़ने की खबर आई।
- पाठक को सतीश चन्द्र मिश्र के बाद बीएसपी का दूसरा सबसे बड़ा ब्राह्मण चेहरा माना जाता है।
स्वामी प्रसाद ने भी छोड़ी थी बीएसपी
- पिछले कुछ दिनों में बीएसपी के कई नेताओं ने मायावती पर अलग-अलग आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ी है। इसमें सबसे बड़ा नाम स्वामी प्रसाद मौर्य का है।
- स्वामी ने मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाकर बीएसपी छोड़ी। बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए।
- जून के आखिर में पार्टी के पूर्व मंत्री आरके. चौधरी ने मायावती पर विधानसभा चुनाव के टिकट नीलाम करने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी।
 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment