छुट्टी न मिलने पर सिपाही ने खुद को गोली से उड़ाया

--

-- --
--
बुलंदशहर. यहां एक सिपाही ने पुलिस लाइन में एक सिपाही ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। इसके बाद सिपाही ने खुद को भी गोली मार ली। सोमवार देर रात पुलिस आरोपी मृतक सिपाही के घर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। सिपाही की पत्‍नी के मुताबिक, उसने ड्यूटी से छुट्टी मिलने की बात कही थी, लेकिन वह घर नहीं आया। बताया जा रहा है कि इसीलिए वह परेशान था और गुस्‍से में आकर उसने पुलिसकर्मियों की जान ले ली। 
- बुलंदशहर पुलिस लाइन में क्वार्टर गार्ड संतरी सौरभ त्यागी ने सोमवार देर शाम अपनी राइफल से कोहराम मचा दिया।
- सौरभ ने थ्री नॉट थ्री की राइफल से अपने साथियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
- पहली दो गोलियां सामने खड़े पुलिस लाइन आरआई के मुंशी मनोज यादव को लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
- इसके अलावा सौरभ ने एचसीपी चन्द्रपाल और मनवीर को भी गोलियां मारी, जिनमें से एक की अस्‍पताल में मौत हो गई, जबकि दूसरे को इलाज के लिए नोएडा रेफर किया गया है।
पुलिस पहुंची सौरभ के घर
- इस मामले में जांच शुरू करते हुए आरोपी मृतक सिपाही सौरभ के परिवार से पूछताछ करने मुजफ्फरनगर पुलिस व एलआईयू टीम उसके मुजफ्फरनगर स्थित घर पहुंंची।
- सौरभ के पिता महेश व उसकी पत्नी से पूछताछ की गई।
- सिपाही की पत्नी दो बच्चे, माँ बाप और एक छोटा भाई रहता है।
- मृतक सिपाही की पत्नी ने पुलिस की पूछताछ मे बताया कि सुबह बच्चों के स्कूल जाते समय आखि‍री बार उसकी बात सौरभ से हुई थी।
- सौरभ ने छुट्टी मिलने की बात कह कर जल्दी घर आने की बात को कह रहा था।
- ऐसे में माना जा रहा है कि सौरभ छुट्टी पर आना चाहता था, लेकिन छुट्टी न मिलने पर उसने ऐसा कदम उठाया।
- पत्नी की मानें तो घर में एेसा कोई भी तनाव नहीं था, जिसको लेकर परिवार मे कोई परेशानी या विवाद हुआ हो।
- वहीं, मृतक सिपाही के पिता मुनेश त्यागी ने कहा कि वो इस घटना कि वजह के बारे मे कुछ भी नहीं जानते। घर में भी कोई इस तरह की कोई परेशानी नहीं थी, जिसकी वजह से ये हुआ हो।
 
 
 

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment