अखिलेश : हमारे नेता दूसरी पार्टी में मिले हुए हैं

--

-- --
--
लखनऊ.यहां के होटल ताज में पीएचडी चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स की स्‍मार्ट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर समिट 2016 में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'कुछ दिनों पहले सर्वे में हमें तीसरे नंबर पर दिखाया गया। अब हमें एक नंबर पर बताया जा रहा है। टीवी-अखबार की नजर में सब कुछ खराब है, लेकिन हमें अपने काम पर पूरा भरोसा है। हम एंबुलेंस की तरह डायल 100 भी लाना चाहते हैं। हमारे कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो दूसरी पार्टियों से मिले हैं, लेकिन हमें खुशी है कि हमारे चीफ सेक्रेटरी साहब दीपक सिंघल हैं।' बता दें, बीते सोमवार को एक न्‍यूज चैनल ने आेपिनियन पोल जारी कर अखिलेश यादव और मायावती को सीएम कैंडिडेट के लिए पहली पसंद बताया था और सर्वे में सपा को बढ़त मिलते दिखाया गया था।
और क्‍या बोले सीएम?
- अखिलेश यादव ने अागे कहा, 'यूपी की तरह किसी प्रदेश में काम नहीं हुआ है। यूपी कई क्षेत्रों में नंबर एक है।'
- 'अगर किसान भी टाई लगा ले तो खेती कौन करेगा?'
- 'आने वाले समय में वाराणसी, कानपुर में भी मेट्रो चलाएंगे। कई और लैपटाॅप बांटेंगे।'
- 'अगली बार मेट्रो में बैठकर बजट पेश करने आएंगे।'
- 'रफ्तार बढ़ाने से अर्थव्‍यवस्‍था की रफ्तार बढ़ेगी। बिजली के क्षेत्र में हमने बहुत काम किया है।'
- 'एक्‍सप्रेस-वे, मंडियां बनाने से किसानों को लाभ मिलेगा। जमीन देने के लिए हम किसानों का धन्‍यवाद करते हैं।'
- 'चुनाव आते ही हिसाब-किताब ठी‍क हो रहा है। टीवी पर जरूरी नहीं कि हमारे बारे में सब सच ही बताया जाए।'
- 'बीजेपी वाले कहते थे कि यूपी में 5 और साढ़े 5 मुख्‍यमंत्री हैं। आज बीजेपी वालों के पास मुख्‍यमंत्री लायक एक भी चेहरा नहीं है।'
इन लोगों को सीएम ने किया सम्‍मानित
- यूपी में बेहतर इंंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और उद्योग के लिए अखिलेश यादव ने अधिकारियों को सम्मानित किया।
- वर्ल्ड क्लास एक्सप्रेस वे के लिए आईएएस नवनीत सहगल को सम्मानित किया।
- मंंडी परिषद के विशेष योगदान और विकास के लिए आईएएस अनूप यादव को सम्मानित किया।
 
 

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment