--
-- --
--
-- Sponsored Links:-
-- --
--
मुंबई। 23 अगस्त, 1944 को अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस सायरा
बानो का 72वां बर्थडे है। सायरा बानो का जन्म मसूरी में हुआ था। सायरा तब
महज 8 साल की थीं, जब वो बॉलीवुड के ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार की दीवानी
हो गई थीं। यह सब हुआ था 1952 में डायरेक्टर महबूब खान की फिल्म 'दाग' के
रिलीज होने के बाद। इस फिल्म में दिलीप कुमार और निम्मी मुख्य भूमिका में
थे।
कहा जाता है कि सायरा ने यह फिल्म
देखी और दिलीप साहब को अपना दिल दे बैठीं। उस वक्त वे सिर्फ यही सोचती थीं
कि दिलीप साहब से उनकी शादी हो जाए। आखिरकार 11 अक्टूबर 1966 को उनका यह
सपना पूरा हो गया। इस शादी में बॉलिवुड के सभी बड़े स्टार्स शामिल हुए थे।
Q - दिलीप साहब कभी आपसे खफा होते हैं?
A - मैं यूसुफ साहब को इतनी मोहब्बत देती हूं कि वो मुझसे खफा रह ही नहीं सकते। यूसुफ मियां मेरी हर गलती माफ़ कर देते हैं। अल्लाह उन्हें सलामत रखे।
A - मैं यूसुफ साहब को इतनी मोहब्बत देती हूं कि वो मुझसे खफा रह ही नहीं सकते। यूसुफ मियां मेरी हर गलती माफ़ कर देते हैं। अल्लाह उन्हें सलामत रखे।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment