हमारे लिए दलितों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर दुख जताना स्वभाविक है

--

-- --
--
अहमदाबाद : वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सोमवार को कहा कि दलितों पर लंबे समय से अत्याचार हो रहे हैं और लोगों का उनके साथ होने वाले दुर्व्यवहार पर दुख जताना स्वभाविक है।
उन्होंने उना में दलितों के साथ हाल में हुई मारपीट के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘दलितों पर अत्याचार आज की घटना नहीं है। देश भर में दलितों के साथ जिस तरह दुर्व्यवहार हो रहा है, उसे लेकर दुख जताना स्वभाविक है।’ गुजरात के गांधीनगर के लोकसभा सदस्य आडवाणी तिरंगा यात्रा के सिलसिले में यहां आए थे और उन्होंने इस दौरान साबरमती आश्रम एवं एक स्कूल का दौरा किया।
उन्होंने राज्य में भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों से कहा, ‘मुझे कर्णावती (अहमदाबाद) और अपने निर्वाचन क्षेत्र में पहले नरेंद्र मोदी और फिर आनंदीबेन पटेल (मोदी के बाद मुख्यमंत्री बनने वाली नेता) के नेतृत्व में हुए अभूतपूर्व विकास कार्य देखकर खुशी हो रही है।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment