--
-- --
--
-- Sponsored Links:-
-- --
--
बेंगलुरू: अभिनय की
चकाचौंध भरी दुनिया से राजनीति के पथरीले मैदान में कदम रेखने वाली
कांग्रेस नेता राम्या को पाकिस्तान के समर्थन में बयान देना मंहगा पड़ गया
है। उनके खिलाफ राजद्रोह का मुदकमा चलाने की अपील की गई है। इसके साथ ही
सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाया गया। राम्या के बयान से एबीवीपी और
बीजेपी कैडर भी भड़के हुए हैं।
राम्या ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के
बयान, ‘पाकिस्तान जाना नर्क में जाना है’, पर अपनी अहसमति जताते हुए कहा कि
पाकिस्तान अच्छा देश है। उन्होंने कहा, ”पाकिस्तान नर्क नहीं है। वहां के
लोग भी हमारे जैसे हैं। वे बहुत अच्छी मेहमाननवाज़ी करते हैं।”
उनके इस बयान से आहत एक वकील ने बेंगलुरू
से 250 कोलोमीटर दूर कोडागू के एक कोर्ट में उनके खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा
दर्ज करने की अपील की है। वकील विट्टल की अपील पर अब शनिवार को सुनवाई
होगी।
ट्विटर पर भी हंगामा
राम्या के इस बयान के बाद वे ट्विटर पर जमकर ट्रोल की गईं। उन्हें ‘राष्ट्र विरोधी’ तक करार दिया गया।
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राम्या पिछले दिनों सार्क देशों की यंग पार्लियामेंटेरियन की बैठक में हिस्सा लेने पाकिस्तान गई थीं।
कौन हैं राम्या?
राम्या का असली नाम दिव्या स्पंदना हैं और वो साल 2011 से ही कांग्रेस की सदस्य हैं। और सांसद रही हैं।
राम्या पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने
की अपील एक ऐसे समय पर की गई है, जब कर्नाटक की कांग्रेस सरकार एमनेस्टी
इंटरनेश्नल के एक कार्यक्रम में देशविरोधी नारे लगने के बाद विपक्ष के
निशाने पर है। बीते दिनों बेंगलुरू में एमनेस्टी के एक कार्यक्रम में
कश्मीरी छात्रों ने आजादी के नारे लगाए थे।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment