वीके सिंह : कश्मीर के लोगों के साथ बातचीत करने की जरूरत

--

-- --
--
नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर के उन लोगों के साथ बातचीत करने की जरूरत है जो उतने ही देशभक्त हैं जितना के देश के बाकी हिस्सों में लोग हैं और उन्हें घाटी में शांति बहाल करने के अवसर दिए जाने की आवश्यकता है।
‘कश्मीर में शांति, लोग और संभावनाएं’ विषय पर एक संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में बोलते हुए विदेश राज्यमंत्री सिंह ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में लोग हर बार शांति प्रक्रिया में खलल डालने का प्रयास करते हैं।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि कश्मीर से जुड़ा इतिहास ‘तोड़ा-मरोड़ा’ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान कश्मीर घाटी के लोगों के बीच भ्रम पैदा कर अपना एजेंडा लागू करने की कोशिश कर रहा है।

 
 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment