--
-- --
--
--
Sponsored Links:-
-- --
--
देश में मई माह में टेलीफोन
उपभोक्ताओं की संख्या 12.6 लाख घटकर 105.80 करोड़ पर आ गई है। वीडियोकॉन
द्वारा अपने मोबाइल परिचालन को बंद करने तथा रिलायंस कम्युनिकेशंस द्वारा
अपने नेटवर्क से सीडीएमए ग्राहकों को हटाने से फोन ग्राहकों की संख्या घटी
है।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई)
ने बताया कि मई में फोन उपभोक्ताओं की संख्या घटकर 105.80 करोड़ पर आ गई,
जो अप्रैल के अंत तक 105.92 करोड़ थी।
जहां लैंडलाइन कनेक्शनों में गिरावट जारी
है, वहीं मई में देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 11 लाख घटकर 103.31
करोड़ रह गई, जो अप्रैल के अंत तक 103.42 करोड़ थी। इसकी मुख्य वजह वीडियोकॉन
द्वारा अपने मोबाइल स्पेक्ट्रम को एयरटेल को बेचना रही।
कंपनी के ग्राहकों की संख्या अप्रैल के 51
लाख से घटकर शून्य पर आ गई। वहीं दूसरी ओर आरकॉम ने 4जी सेवाएं शुरू कर
दीं और उन लोगों के लिए अपना सीडीएमए नेटवर्क काट दिया जिन्होंने प्रीमियम
मोबाइल सेवा के लिए उन्नयन की सुविधा नहीं ली। इससे कंपनी के उपभोक्ताओं की
संख्या 11.5 लाख घटकर 10.13 करोड़ रह गई।
0 comments:
Post a Comment