अमित शाह की आगरा में धम्‍म चेतना रैली रद्द

--

-- --
--

नई दिल्ली/लखनऊ : रविवार को यानि कल 31 जुलाई को अमित शाह की आगरा में होने वाली ‘धम्‍म चेतना रैली’ रद्द कर दी गई है। बताया जा रहा है कि अब वहां अमित शाह अब नहीं जाएंगे जबकि दूसरे बीजेपी नेता जा सकते हैं। अमित शाह की रैली रद्द करने के कारण साफ नहीं हैं। लेकिन, बीजेपी सूत्र कह रहे हैं कि बारिश इसकी वजह है। हालांकि, चर्चा यह भी है कि दलितों के संभावित विरोध प्रदर्शन की वजह से रैली रद्द की गई है।
दलितों को लुभाने के लिए आगरा पहुंचने वाले थे
गौरतलब है कि यूपी में गाली प्रकरण के बीच अमित शाह दलितों को लुभाने के लिए 31 जुलाई को आगरा पहुंचने वाले थे। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम स्थल पर पानी भर गया है इसलिए अब बड़ी रैली नहीं हो पाएगी. इसके स्थान पर स्थानिय सरस्वती शिशु मंदिर के बंद सभागार में सभा की जाएगी। बारिश को इसका कारण बताया गया है। लेकिन, सूत्र बता रहे हैं कि धम्म चेतना रैली के विरोध दलित संगठऩ और बीएसपी कार्यकर्ता बड़े प्रदर्शन की तैयारी में थे।
बीएसपी लामबंद है और बीजेपी की मुसीबतें बढ़ी हुई हैं
गौरतलब है कि दलितों को लुभाने के लिए यह रैली शुरू हो रही थी। इसके साथ ही यह भी चर्चा थी कि इस दौरान कुछ बीएसपी के बड़े चेहरे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इस रैली के जरिए बीजेपी अपना दलित विरोधी चेहरा साफ करने की कोशिश में थी। इस क्रम में इसे झटका कहा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि मायावती पर अभद्र टिप्पणी के बाद बीएसपी लामबंद है और बीजेपी की मुसीबतें बढ़ी हुई हैं। 

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment