4 छात्राएं हुई बेहोश, स्कूल में दिखाई देता था भूत

--

-- -
--
झारखंड के देवघर जिला में देवीपुर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की चार छात्राएं देवेन्ती कुमारी, कविता कुमारी, रेणु कुमारी, काजल कुमारी सुबह प्रार्थना के बाद एक-एक कर बेहोश हो गईं। सभी छात्राओं की उम्र लगभग 12 से 15 वर्ष के बीच है।
घटना की सूचना रात्रि सुरक्षा गार्ड जयदेव मंडल, प्रभारी वार्डेन संगीता कुमारी ने बीपीओ सुनील बर्णवाल को दी। बीपीओ व कस्तूरबा जिला कॉर्डिनटेर आभा कुमारी सूचना मिलते ही चलन्त चिकित्सा बस लेकर कस्तूरबा विद्यालय पहुंची।
उसके बाद इसकी सूचना उपायुक्त अरवा राजकमल को दी। बेहोश छात्राओं को उपायुक्त के निर्देश पर चलन्त चिकित्सा बस से लेकर पीटीटी शिक्षिका स्नेहा सदर अस्पताल पहुंचीं और सबों को इलाज के लिए भर्ती कराया।
भूत होने की अफवाह : निशा कुमारी समेत अन्य छात्राओं ने बताया कि 12 बजे रात से 1 बजे तक तीन मंजिले बाथरूम के आसपास किसी के होने का एहसास होता है। डरावनी आवाज में चूड़ी व पायल छनकने व बच्चे के रोने की आवाज का अंदेशा होता है। ऐसा लगता है कभी-कभी दाढ़ी वाला व्यक्ति दिखाई दे रहा है। उसी से भयभीत होकर छात्राएं बेहोश हो जाती हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी : इस बाबत अधिकारियों का कहना है कि एक छात्रा की तबीयत दो दिनों से खराब थी। उसका इलाज कराने के लिए भर्ती कराया गया है। इसी बीच अन्य कुछ बच्चियां भी तबीयत बिगड़ने की बात कर रहीं हैं। विद्यालय में परीक्षा भी शुरू होनी है। ऐसे में सभी चीजों को देखकर पूरे मामले की जांच करायी जा रही है।

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment