--
-- --
--
-- --
--
नई दिल्ली : कांग्रेस ने
मोदी सरकार पर दाल घोटाले का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने पीएम मोदी पर
निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्हीं के शह पर गुजरात के कारोबारियों ने
ढाई लाख करोड़ का दाल घोटाला किया है। राहुल गांधी ने हर हर मोदी की जगह
अरहर मोदी का नारा दिया तो कांग्रेस के नेता दाल के कथित घोटाले का पूरा
चिट्ठा ही ले आए।
पीएम मोदी की शह पर ढाई लाख करोड़ का दाल घोटाला : कांग्रेस
कल कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके
आरोप लगाया कि पीएम मोदी की शह पर ढाई लाख करोड़ का दाल घोटाला हुआ
है। कांग्रेस ने गुजरात की कंपनी ETG-WORLD पर आरोप लगाया कि मोजाम्बिक से
55 रुपये किलो दाल खरीद कर ये कंपनी देश में 175 के भाव पर बेच रही है। कांग्रेस इस घोटाले में पीएम मोदी के करीबी अदानी ग्रुप का नाम भी घसीट रही
है।
देश में कुल 2 करोड़ 30 लाख टन दाल की हर साल खपत
देश में कुल 2 करोड़ 30 लाख टन दाल की हर
साल खपत होती है। 1 करोड़ 70 लाख टन का उत्पादन देश में होता है जबकि 40 से
60 लाख टन विदेश से मंगाया जाता है। देश के किसानों को दाल का न्यूनतम
समर्थन मूल्य 50 रुपये प्रति किलो मिलता है। कांग्रेस के इन आरोपों पर
कंपनियों का पक्ष आना बाकी है। लेकिन बीजेपी का कहना है कि बिना आधार के
आरोप लगाना कांग्रेस की आदत हो चुकी है।
सरकार ने 1 लाख 32 हजार टन दाल जब्त किया है : बीजेपी
बीजेपी के अनुसार सरकार ने 1 लाख 32 हजार
टन दाल जमाखोरों से जब्त किया है। किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए
योजनाएं शुरू की हैं। जबकि कांग्रेस अपने जमाने में सिर्फ आयात करती थी क्योंकि, उसका पूरा ध्यान कमीशन पर होता था। दाल के दाम को लेकर मोदी सरकार
साल भर से विरोधियों के निशाने पर है।
दाल को लेकर सियासत भी तेज रही है
गौरतलब है कि बिहार चुनाव में बीजेपी की
बुरी हार का एक कारण दाल का दाम भी रहा था। लेकिन, साल भर से सरकार की तमाम
कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। और अब तो घोटाले के आरोप भी लगने लगे
हैं। ऐसे में देखना यही होगा कि भारत के लोगों की दाल कब गलती है।
श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया
बीजेपी प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने
कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, ”कांग्रेस का काम है आधारहीन
आरोप लगाना। हमारी सरकार ने एक लाख बत्तीस हजार टन दाल जमाखोरों के पास से
छापा मार कर निकाली है। ये खुद दाल की आयात ज्यादा करते थे क्योंकि इनका
पूरा ध्यान कमीशन में लगा रहता था।”
कांग्रेस राजनीति करने के बजाए सरकार का सहयोग करे
श्रीकांत शर्मा ने आगे कहा, ”कांग्रेस ने
अपने समय में ऐसे कदम क्यों नहीं उठाए जिससे दाल पैदा करने वाले किसान
प्रोत्साहित होते। हमने पांच हजार रुपये एमएसपी तय किया और उस पर 450 रुपये
बोनस तय किया. कांग्रेस राजनीति करने के बजाए सरकार का सहयोग करे।”
--
Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment