पटना और जयपुर में होगा खिताबी मुकाबला

--

-- --
-- 
गत चैंपियन पटना पाइरेट्स और पहले सत्र की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के चौथे संस्करण का खिताबी मुकाबला खेला जायेगा।

यहां गाचीबावली स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के इंडोर स्टेडियम में खेले गये सेमीफाइनल मैचों में गत चैंपियन पटना ने रोमांचक उतार चढ़ाव वाले मुकाबले में पुणेरी पलटन को 37-33 से हराया जबकि जयपुर की टीम ने एकतरफा अंदाज में स्थानीय टीम तेलुगु टाइटंस को दस अंक के बड़े अंतर से 34-24 से पराजित कर दिया। खिताबी मुकाबला 31 जुलाई को इसी स्टेडियम में खेला जायेगा। पुणेरी और तेलुगु की टीमें तीसरे स्थान के लिये भिड़ेंगी।

पहले सेमीफाइनल में ईरानी खिलाड़ी हादी ओश्तोराक के निर्णायक मौकों पर जबर्दस्त रेड और एक मिनट शेष रहते ऑलआउट से मिले तीन अंकों की बदौलत गत चैंपियन पटना पाइरेट्स ने पुणेरी पलटन को रोमांचक उतार चढ़ाव से भरे मुकाबले में 37-33 से हरा दिया। पटना ने अंतिम मिनटों में जबर्दस्त कौशल, आक्रामकता और डिफेंस का बेहतरीन नमूना पेश करते हुये सेमीफाइनल में जीत अपने नाम कर ली। मैच में कुछ मिनट शेष रहते पटना की टीम 27-29 से पिछड़ी हुई थी और ऐसा लग रहा था कि पुणेरी की पलटन उलटफेर कर जायेगी लेकिन ईरान के हादी ने एक बेहतरीन रेड से दो अंक लेकर स्कोर 29-29 से बराबर कर दिया।

इसके बाद तो पटना के खिलाड़ी बढ़चढ़कर खेले और उन्होंने 32-32 के स्कोर पर विपक्षी टीम को ऑलआउट कर तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल कर लिये। इसके साथ ही पटना की बढ़त 35-32 पहुंच गयी। ये तीन अंक मैच में निर्णायक साबित हुये और पटना ने पुणे को बराबरी पर आने का कोई मौका नहीं दिया। पटना ने इस तरह 37-33 से मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बना ली।

पटना पाइरेट्स के लिये ईरान के हादी ने हालांकि कुल चार अंक ही बनाये लेकिन उनकी सुपर रेड से मिले दो अंकों ने पटना में ऐसा जोश भरा कि पुणेरी की उम्मीदें टूट गयीं। प्रदीप नरवाल ने लाजवाब खेल दिखाते हुये कुल 10 अंक बनाये। प्रदीप ने रेड से आठ अंक और डिफेंस से दो अंक हासिल किये। राजेश मंडल ने रेड से छह अंक, उप कप्तान कुलदीप सिंह और सुरजीत सिंह ने पांच-पांच अंक लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

पुणेरी पलटन के लिये दीपक निवास हुडा ने सर्वाधिक नौ अंक जुटाये जबकि इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी और टीम के कप्तान मनजीत छिल्लर ने सात अंक बटोरे। पुणेरी के पास मैच में जीत हासिल करने के पूरे मौके थे लेकिन टीम अहम मौकों पर चूक गयी।

खचाखच भरे स्टेडियम में पटना ने पहले हाफ तक 16-13 की बढ़त बना ली थी और फिर इसे दूसरे हाफ में 17-17 पहुंचा दिया। पटना ने अपनी बढ़त को 22-20 पहुंचाया लेकिन अगली रेड पर पटना के एक खिलाड़ी को पीला कार्ड दिखाकर कोर्ट से बाहर कर दिया गया। पटना ने रिव्यू मांगा जो खारिज हो गया और स्कोर 22-21 पर आ गया। मैच लगातार रोमांचक होता जा रहा था और पुणे ने 22-22 के स्कोर पर पटना को ऑलआउट कर तीन अंक हासिल कर लिये।

स्कोर अब पुणे के पक्ष में 25-22 हो गया। पुणे ने फिर अपनी बढ़त को 28-24 पहुंचाया। यही मौका था जहां पुणे की टीम मैच अपने कब्जे में कर सकती थी लेकिन टूर्नामेंट में इस बार जिस तरह अंतिम मिनटों में गजब का मुकाबला देखने को मिला है, वही दृश्य इस बार सेमीफाइनल में भी नज़्‍ार आया। पटना ने वापसी करते हुये स्कोर 27-29 किया और हादी की रेड ने स्कोर 29-29 की बराबरी पर ला दिया। पटना ने भी पहला ऑलआउट लेकर 35-32 की बढ़त बनाने के बाद मैच चार अंकों के अंतर से जीत लिया।
दूसरा सेमीफाइनल पूरी तरह जयपुर के कप्तान जसवीर सिंह के नाम रहा जिन्होंने शातिराना अंदाज में अपनी चालें चलीं और खिलाड़ियों को अटैक और डिफेंस में बड़ी खूबसूरती के साथ इस्तेमाल किया। जसवीर की बैक किक तो खासतौर पर देखने लायक थी।

स्थानीय समर्थक तेलुगु टाइटंस और उसके कप्तान राहुल चौधरी के पक्ष में शोर मचाते रहे लेकिन बाजी जीतने का सेहरा जयपुर के सिर बंधा। पहला हाफ धीमा रहा जिसमें दोनों टीमें एक समय 6-6 और फिर 11-11 की बराबरी पर थीं लेकिन दूसरे हाफ में जयपुर ने गति पकड़ी और पहली बार ऑलआउट लेकर 17-12 और दूसरी बार ऑलआउट लेकर 26-13 की मजबूत बढ़त बना ली।

तेलुगु के कप्तान राहुल ने काफी कोशिश की लेकिन उनकी टीम बड़े अंतर को पाट नहीं पाई। जसवीर ने एक मौके पर तो राहुल को अपने बेहतरीन डिफेंस से धर दबोचा। जयपुर ने मैच आसानी से 34-24 पर समाप्त कर दिया।

जसवीर ने सर्वाधित नौ अंक बनाये जिसमें उन्होंने रेड से सात और टैकल ने दो अंक निकाले। अजय कुमार ने छह अंक बनाये। तेलुगु टाइटंस की तरफ से कप्तान राहुल चौधरी ने भी सर्वाधिक नौ अंक बनाये लेकिन अपनी टीम को फाइनल का टिकट नहीं दिला सके।

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment