प्राची : प्रदेश को कश्मीर बना रही सपा सरकार

--

-- -Sponsor-
--

अपने तीखे बयानों से चर्चा में रहने वाली साध्वी प्राची ने सपा और बसपा दोनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सपा सरकार पर प्रदेश को कश्मीर बनाने का आरोप लगाया है। 

उन्होंने कहा कि जिस तरह से कश्मीर में हिंदुओं का पलायन हुआ है, उसी तरह से उत्तर प्रदेश में हो रहा है। 

उन्होंने मंटोला का हवाला देते हुए कहा कि वहां से लगभग 250 परिवार पलायन कर चुके हैं। वहीं, उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर दलित को वोट के लिए प्रयोग करने का आरोप लगाया।

रविवार को विहिप नेता अरुण माहौर के परिजनों से मुलाकात के बाद उन्होंने कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां पर निशाना साधा। कहा कि वे अपराधियों को छुड़ाने में संलग्न रहते हैं। इसमें प्रशासन उनका सहयोग करता है। 

उन्होंने कहा कि आगरा में कई दलितों की हत्या हो चुकी है, लेकिन मायावती एक बार भी उनके परिजनों से मिलने नहीं आईं। न ही रामपुर में वाल्मीकियों के धर्मांतरण पर कोई टिप्पणी की। 

उन्होंने कहा कि मायावती वोटों की राजनीति के लिए दलितों का उपयोग कर रही हैं। बता दें कि साध्वी को अरुण माहौर के घर से शोकसभा तक पहुंचाने में कैलाश माहौर की अहम भूमिका रही।


 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment