--
-- -Sponsor-
--
सपा के एमएलसी प्रत्याशी घनश्याम लोधी के पक्ष में चुनावी बैठक करने आए कैबिनेट मंत्री आजम खां ने टिकट बदलने का ठीकरा बरेली के नेताओं के सिर फोड़ा। कहा कि वह तो ट्रेन से रामपुर जा रहे थे।
ये (पूर्व सांसद सर्वराज) ट्रेन में चढ़ गए और एक घंटे तक लगे रहे। इनकी कुछ बातें वाजिब थीं। सियासत में मान रखना चाहिए। बरेली के नेताओं ने जब घंटा उनके गले में डाला है तो बजाना भी पड़ेगा।
आईएमए हाल में सपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रधान, बीडीसी और पार्षदों की मीटिंग में आजम खां ने एमएलसी टिकट को लेकर चली अंदरूनी उठापटक से भी पर्दा उठाया। कहा कि उन्होंने तो एमएलसी के टिकट के लिए पर्ची भी डलवाई थी लेकिन वह भी घनश्याम लोधी की निकली। मुकद्दर कहां ले जाओगे।
--
Sponsored Links:-
-- -Sponsor-
--
सपा के एमएलसी प्रत्याशी घनश्याम लोधी के पक्ष में चुनावी बैठक करने आए कैबिनेट मंत्री आजम खां ने टिकट बदलने का ठीकरा बरेली के नेताओं के सिर फोड़ा। कहा कि वह तो ट्रेन से रामपुर जा रहे थे।
ये (पूर्व सांसद सर्वराज) ट्रेन में चढ़ गए और एक घंटे तक लगे रहे। इनकी कुछ बातें वाजिब थीं। सियासत में मान रखना चाहिए। बरेली के नेताओं ने जब घंटा उनके गले में डाला है तो बजाना भी पड़ेगा।
आईएमए हाल में सपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रधान, बीडीसी और पार्षदों की मीटिंग में आजम खां ने एमएलसी टिकट को लेकर चली अंदरूनी उठापटक से भी पर्दा उठाया। कहा कि उन्होंने तो एमएलसी के टिकट के लिए पर्ची भी डलवाई थी लेकिन वह भी घनश्याम लोधी की निकली। मुकद्दर कहां ले जाओगे।
आजम खां ने साफ कहा कि एमएलसी बनने के बाद भी घनश्याम लोधी किसी को सोने के कंगन नहीं पहना देंगे क्योंकि एमएलसी को निधि में इतना पैसा नहीं मिलता लेकिन वह कोई ऐसा भी काम नहीं करेंगे जिससे सबको शर्मिंदा होना पड़े।
सपा जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह, मेयर डा. आईएस तोमर, सर्वराज सिंह समेत तमाम नेताओं की ओर इशारा करते हुए आजम ने कहा कि आपने जो घंटे उनके गले में डाला है, अगर वह नहीं बजा तो किसी को छोड़ेंगे नहीं।
आईआईए पर भी टिप्पणी आजम खां ने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) पर तीखी टिप्पणी कर दी। कहा कि ये संगठन होटलों और क्लबों में शराब और नाच गानों की पार्टी करता है। इन पर समाज को ठीक करने की जिम्मेदारी है, वही गंदगी फैला रहे हैं।
सपा जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह, मेयर डा. आईएस तोमर, सर्वराज सिंह समेत तमाम नेताओं की ओर इशारा करते हुए आजम ने कहा कि आपने जो घंटे उनके गले में डाला है, अगर वह नहीं बजा तो किसी को छोड़ेंगे नहीं।
आईआईए पर भी टिप्पणी आजम खां ने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) पर तीखी टिप्पणी कर दी। कहा कि ये संगठन होटलों और क्लबों में शराब और नाच गानों की पार्टी करता है। इन पर समाज को ठीक करने की जिम्मेदारी है, वही गंदगी फैला रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment