देशद्रोह की FIR पर तिलमिलाए केजरीवाल

--

-- -Sponsor-
--

नई दिल्ली : जेएनयू मामले में कथित तौर पर छात्रों के समर्थन में आवाज उठाने पर देशद्रोह का मुकदमा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर किया गया है. इससे केजरीवाल काफी तिलमिलाए हुए हैं. नाराज केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दे दी है. गौरतलब है कि इसी मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सीपीएम नेता सीताराम येचुरी पर भी देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है.

अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह ही ट्वीट किया है कि ‘मुझ पर देशद्रोह का मुक़दमा किया है. मैं दलितों, ग़रीबों और पिछड़ों के लिए आवाज़ उठाता रहा हूँ, इसलिए इनकी नज़रों में देशद्रोही हूं.’ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा है कि ‘ मैं दलितों, ग़रीबों और पिछड़ों के लिए संघर्ष करता रहूँगा. मेरी आवाज़ बंद नहीं कर सकते.’
पीएम को ललकारते हुए उन्होंने कहा है कि ‘ मैं मोदी जी से बड़ा देशभक्त हूँ. मैं पूछता हूँ कि देश की बर्बादी के नारे लगाने वालों को अभी तक मोदी जी ने गिरफ़्तार क्यों नहीं किया. क्योंकि नारे लगाने वाले कश्मीर से हैं और उन्हें गिरफ़्तार करने से कश्मीर में महबूबा मुफ़्ती नाराज़ हो जाएंगी.’
सैनिकों की शहादत और जम्मू-कश्मीर में सरकार को लेकर केजरीवाल ने हमला किया और कहा कि ‘हमारे सैनिक रोज़ बॉर्डर पर शहीद हो रहे है और मोदी जी कश्मीर में सरकार बनाने के लिए देशद्रोही तत्वों को बचा रहे हैं?’

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment