--
-- -Sponsor-
--
--
Sponsored Links:-
-- -Sponsor-
--
देहरादून : देहरादून में हुए सीडब्ल्यूई के फाइट में रविवार देर रात द ग्रेट खली ने कनाडा के ब्रॉडी स्टिल को आखिरकार हरा ही दिया। खली ने तीन रेसलरों से अकेले भिड़ते हुए मुकाबला जीत लिया। इससे पहले हल्द्वानी में हुई फाइट में खली गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था।
खली ने अपने प्रतिद्वंदी ब्रॉडी स्टील, मैक्स और अपोलो की सारी हेकड़ी दो मिनट में निकाल दी और मुकाबला अपने नाम कर लिया। खली रिटर्न्स के फाइनल के इस मुकाबले का इंतजार पूरे भारत को था। खली ने पहले हुई फाइट के बाद कहा था कि वह इस फाइट में कुर्सी का बदला कुर्सी से लेंगे और जो कहा वह करके दिखाया। खली ने ब्रॉडी स्टील पर कुर्सी से वार किया। गौर हो कि हल्द्वानी में बीते 24 फरवरी को धोखे से खली पर तीन रेसलरों ने हमला किया था। ब्रॉडी स्टील सहित तीन रेसलरों के एक साथ हमले से खली घायल हुए थे।
0 comments:
Post a Comment