अरुण जेटली:कश्ती चलाने वालों ने जब हार कर दी पतवार हमें...

--

-- -Sponsor-
--


नई दिल्ली : बजट भाषण की शुरूआत में ही वित्त मंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया. उन्होंने कहा कि ‘हमें विरासत में ही खराब अर्थव्यवस्था मिली है.’ इसके साथ ही उन्होंने वैश्विक मंदी का भी जिक्र किया. उन्होंने दावा किया कि हमारी जीडीपी पहले की अपेक्षा काफी बेहतर हुई है जो कि 7.6 है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए वित्तमंत्री ने एक कविता भी पढ़ी.
कविता ‘कश्ती चलाने वालों ने जब हार कर दी पतवार हमें…लहर-लहर, तूफान मिलें…दिखा देंगे सबको कि इन हालात में आता है दरिया करना पार हमें.’ इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि महंगाई दर गिर कर 5.4 फीसदी हो गई है. उन्होंने यह भी बताया कि विदेशी मुद्र भंडार भी रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है जो कि 350 बिलियन डॉलर पहुंच गया है.
उन्होंने कहा कि उपभोक्ता थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति पिछले तीन सालों में 9.4 प्रतिशत रही. यह अब घटकर 5.5 प्रतिशत पर आ गई है. वैश्विक अर्थव्यवस्था के जिक्र के साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले सालों में बारिश भी देश में कम हुई है. उन्होंने दावा किया कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमारी अर्थव्यवस्था संभली हुई है.
 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment