-- मल्लपुरम (केरल): केरल के एक रेस्टोरोंट की ‘मानवता की कहानी’ सोशल मीडिया साइट्स पर खूब वायरल हो रही है। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर इसे धड़ाधड़ लाइक मिल रहे हैं और इसे खूब पढ़ा और देखा जा रहा है। केरल के एक होटल में व्यक्ति ने जब भूखे बच्चों को खाना खिलाया तो होटल की मानवता देखकर आपकी आंखों से आंसू आ जाएंगे।
दरअसल केरल के मल्लपुरम में एक व्यक्ति रेस्टोरेंट में खाना खाने आया तो उसने देखा कि 2 बच्चे टकटकी लगाए उसकी तरफ देख रहे है। उसने उनके भूखे होने का अंदाजा लगाया और छोटे बच्चे और उसकी बहन को अंदर बुला लिया।
फिर उसने दोनों के लिए भी खाना लाने का ऑर्डर दिया। उन दोनों के खाने तक उसने खाने को हाथ तक नहीं लगाया। दोनों बच्चे खाने पर टूट पड़े। लग रहा था जैसे वह दोनों कई दिनों से भूखे हो। खाने के दौरान उन लोगों ने न तो किसी को देखा और ना ही किसी से बात की। खाना खत्म होने के बाद वह दोनों उठकर चले गए। उनके जाने के बाद उस व्यक्ति ने अपना खाना खाया और बिल लाने के लिए बोला।
वह हाथ साफ करके जब पेमेंट करने टेबल पर वापस आया तो बिल देखकर उसकी आंखें नम हो गईं। रेस्टोरेंट ने उसके खाने का कोई भी चार्ज नहीं किया और बिल पर लिखा- 'हमारे पास ऐसी मशीन नहीं है जो मानवता की कीमत आंक सके। आपका भला हो। अमुक व्यक्ति ने इस बात का जिक्र फेसबुक पर किया जो सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया।
-
Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment