--दावोस: विश्व के श्रेष्ठ देशों की पहली सूची में आज भारत को 22वें स्थान पर रखा गया. यह सूची यहां विश्व आर्थिक मंच के सालाना शिखर सम्मेलन में जारी की गई.
इस सूची में जर्मनी पहले स्थान पर है. इस सूची में सततता, सांस्कृतिक प्रभाव, उद्यमिता व आर्थिक असर के आधार पर 60 देशों को विभिन्न पायदानों पर रखा गया है.
सूची में चीन 17वें स्थान पर है.
सूची में शामिल शीर्ष पांच देशों में जर्मनी के बाद कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका व स्वीडन शामिल है
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment