--
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
न्यूज़: कर्नाटक में पुलिस ने आंतकी संगठन आईएसआईएस के दो संदिग्ध रंगरूटों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों संदिग्ध अलग अलग शहरों से गिरफ्तार किए गए हैं.
कर्नाटक पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह तुमकुर से सैयद हुसैन और मैंगलूर में मोहम्मद नजमुल हुदा को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों को आईएसआईएस से संबंध रखने के मामले में संदिग्ध माना जा रहा था. पुलिस इन पर नजर रख रही थी.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सैयद हुसैन और मोहम्मद हुदा पर आईएसआईएस रंगरूट होने का शक है. पुलिस को छानबीन में पता चला कि नजमुल हुदा ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. वह अब बाजपे इलाके में रहता है.
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय नजमुल जुनूद-अल-खलीफा-ए-हिंद नामक एक संगठन के संपर्क में था. जिसका ताल्लुक आईएसआईएस से बताया जाता है. वह लगातार उनके संपर्क में रहा करता था. पुलिस अब दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment