शिवसेना को जेटली की सलाह, प्रचार के लिए तोड़फोड़ नहीं, मुद्दों पर चर्चा करें.......latest news update by police prahari news


as per ABP : 

नई दिल्ली : देश के खराब होते माहौल पर मोदी सरकार के  मंत्री अरुण जेटली आज शिवसेना पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि विरोध के जो तरीके अपनाए जा रहे हैं वे दुर्भाग्यपूर्ण हैं.

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि यह चलन अत्यंत व्यथित करने वाला है कि कुछ लोग अपना नजरिया और विचार दर्ज कराने के लिए तोड़फोड़ का तरीका अपना रहे हैं. जेटली के अनुसार अपना नजरिया और विचार दर्ज कराने के लिए तोड़फोड़ का सहारा लेने के बजाय मुद्दों पर चर्चा करने का समुचित तरीका हो.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में शिवसेना ने कई मुद्दों को लेकर उग्र तरीके से विरोध किया है. इसमें स्याही फेंकने, तोड़फोड़ करने और बीसीसीआई कार्यालय में घुसकर विरोध करने के मामले शामिल हैं. शिवसेना, महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी है इसलिए इन घटनाओं के बाद बीजेपी भी निशाने पर है.

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment