as per amar ujala :
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अमेरिका यात्रा के बीच पाकिस्तान ने इस बात से इनकार किया है कि ओबामा प्रशासन उसके परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को सीमित करने के समझौते पर बात कर रहा है। पाक के विदेश विभाग ने सफाई दी है कि दोनों देशों के बीच किसी डील पर बात नहीं हुई है।
राष्ट्रपति बराक ओबामा के निमंत्रण पर शरीफ सोमवार को अमेरिका के लिए रवाना हो गए। उनकी यात्रा शुरू होने से पहले ही वाशिंगटन पोस्ट अखबार में आई इस खबर ने सभी का ध्यान खींच लिया कि अमेरिका, पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए किसी समझौते पर बात हो रही है।
खबर फैली तो विदेश विभाग के प्रवक्ता काजी खलीलुल्लाह ने सामने आकर सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान के सामने कोई मांग नहीं रखी है।
पाकिस्तान ने किसी समझौते संबंधी खबर को नकारा
इतिहास गवाह है कि पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ किसी राष्ट्र की कोई मांग स्वीकार नहीं करते। वह पाकिस्तान के राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा करने वाली नीतियों पर विश्वास करते हैं।
उन्होंने बताया कि शरीफ अपनी यात्रा के दौरान ओबामा, उप राष्ट्रपति जो बिडेन और शीर्ष अमेरिकी मंत्रियों सेके साथ द्विपक्षीय हितों पर बात करेंगे।
दोनों पक्ष पाक-अमेरिका संबंधों की समीक्षा करने के साथ ऐसे नए क्षेत्र भी तलाशेंगे, जहां भविष्य में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार हो सके और साझेदारी बेहतर हो। शरीफ यूएस-पाकिस्तान बिजनेस काउंसिल की ओर से वाशिंगटन में आयोजित एक बिजनेस कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।
0 comments:
Post a Comment