नीतीश की 'पत्नियों' से अपील, जो उन्हें वोट न दे उसे मत दो खाना......latest news update by police prahari news


as per ABP :

पटना : बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान एक से बढ़कर एक विवादास्पद बयान आए हैं. चाहें वह कोई भी दल हो, बयानबाजी में पीछे नहीं रहा है. ज्यादातर रैलियों में पार्टियों ने एक दूसरे पर ही चुटकी कसी है. लेकिन, इस बार नीतीश की एक अलग ही चुटकी काफी चर्चा में है.

दरअसल, नीतीश कुमार ने मतदान करने को लेकर लोगों से अपने अंदाज में अपील की है. बिहार में तीसरे चरण के मतदान से पहले नीतीश कुमार ने महिलाओं से कहा है कि अगर पुरुष तीर के निशान पर वोट ना दें तो उन्हें खाना ही न दें.

पटना के फुलवारी शरीफ विधानसभा में प्रचार करने पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव के दिन महिलाएं सबसे पहले तीर के निशान पर वोट डालें फिर खाना बनाएं. नीतीश ने कहा कि यदि परिवार के पुरुष सदस्य किसी और पार्टी को वोट दें तो उन्हें उस दिन खाना न दें. उन्हें एक दिन का उपवास कराएं.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment