यौन संबंधों से पहला इबोला संक्रमण का मामला आया ...... latest news update by police prahari news















as per   एबीपी :

जीनोमिक्स विश्लेषण के इस्तेमाल से यह पता लगाया गया है कि इबोला से संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाने से लाइबेरिया की एक महिला में इबोला का वायरस पाया गया है. अमेरिकी सेना के वैज्ञानिकों द्वारा लाइबेरियन इंस्टीट्यूट फॉर बायोमेडिकलरिसर्च (एलआईबीआर) के साथ साझेदारी में किए गए शोध से ये नतीजे सामने आए हैं.

यूएस आर्मी मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फेक्शियस डिजीज (यूएसएएमआरआईआईडी) के वरिष्ठ शोधकर्ता गस्टावो पैलेसियोस ने कहा कि इससे इबोला के प्रकोप के दौरान वास्तविक जीनोम का भी पता चलता है.


महिला ने हाल ही में अपने पुरुष साथी के साथ यौन संबंध बनाए थे. उनके साथी को अक्टूबर 2014 की शुरुआत में जांच में ईबीओवी संक्रमण से मुक्त घोषित किया गया था.

27 मार्च को महिला की मौत के बाद सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुरुष की सहमति से उनके वीर्य (सीमेन) के नमूनों की जांच की..online Health Updates by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment